Last Updated : Jun 17, 2020 Views : 106
देहरादून, उत्तराखंड:
लॉकडाउन लगने से खुलने के बाद दिन रात जनता के सेवा में लगे हुए है उनका नाम है आदित्य चौहान,Director- State Co-Opretive Federation Uttrakhand. ये पिछले तीन महीनो से बिना रुके लगातार जरुरत मंदो की सहायता कर रहे है। जबकि अब लॉकडाउन खुलने के बाद लगभग सभी लोगों ने राशन वितरण और मास्क सैनिटाइजर वितरण का काम काफी कम कर दिया परंतु, आदित्य चौहान अभी भी इस कार्य में बिना किसी स्वार्थ के लगे हुए है।
अब देहरादून में उनकी गिनती बीजेपी के कर्मठ, जुझारू और संघर्षशील युवा नेताओ में होती है। श्री चौहान पार्टी के कार्यो हो या सामाजिक हमसे आगे रहते है। देहरादून में युवाओ में उनके अछि खासी पकड़ मानी जाती है।