Last Updated : Jun 14, 2020 Views : 181
दुधली मसूरी :
आज आषाढ़ संक्रांति के अवसर पर मद्रास मंदिर दुधली मसूरी पूजा अर्चना के बाद आम जनता के लिए खोल दिया गया है। लॉकडाउन के बाद यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, और इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए भद्राज देवता से प्रार्थना की करोना का संकट जल्द से जल्द समाप्त हो जाए।
इस अवसर पर मंदिर समिति ने एक मीटिंग भी रखी और मीटिंग की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने की और कई सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई और उन्होंने बताया कि मंदिर के जितने भी काम अधूरे छूटे हुए हैं, वह पूरे किए जाएंगे और भद्राज मंदिर को एक विकसित टूरिस्ट पिकनिक स्पॉट की तरह आगे ले जाएंगे, इस मंदिर से हजारों लाखों सर्धालुओ की आस्था जुड़ी हुई है जैसे मसूरी,जौनपुर, बिनहार,पछवादून।
और इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने सर्व मंगल की कामना की और भद्रा देवता से कामना की कि यह करो ना की महामारी जल्दी से जल्दी समाप्त हो। इस अवसर पर अनिल पवार, दिनेश पवार, पंडित आदेश तिवारी, राजेंदर नौटियाल इत्यादि लोग मौजूद थे।