Last Updated : Jul 15, 2020 Views : 85
क्यारकुली, मसूरी:-
आज मसूरी के निकट ग्राम पंचायत क्यारकुली में “ में मसूरी हूँ” के तहत ,उत्तराखंड सरकार में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं विधायक श्री गणेश जोशी जी के साथ हरेला कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण किया।
इसी के साथ 52 जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया और महिलाओं को छाते वितरित किये। इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है हमारी सरकार कभी अच्छा काम कर रही है और साथ में मसूरी विधायक श्री गणेश जोशी की तारीफ करते हुआ कहा की वो निरंतर जनता की सेवा में लगे रहते है। कहा कृषि की क्षेत्र में काफी सम्भावनाएँ है इस क्षेत्र में करने की लिए बहुत कुछ है इसलिए हमें इन सम्भावनाओ को ढूंढ़कर अवसर में बदलना होगा। प्रतेक वयक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि प्रकृति का बैलेंस बना रहे ।
इस अवसर पर श्री गणेश जोशी ने बारात घर बनवाने की घोषणा की और कहा यहाँ की लोगो की लिए रोजगार की साधन तलाशे जाएंगे । वही उन्होंने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से अनुरोध किया की यहाँ के लोगो को आईएम विलेज योजना का लाभ देने को कहा।
इस अवसर परपर ग्राम प्रधान कौशल्या रावत, राकेश रावत ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी, ग्राम प्रधान चामासारी नंरेंद्र मेलवान, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, गजेंद्र रावत, आनंद रावत सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।