Last Updated : Jul 14, 2020 Views : 86
नैनबाग :-
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जोशी ने छात्रनेता अजीत रावत को जौनपुर विकासखंड युवा कांग्रेस ब्लाक नैनबाग अध्यक्ष बनाया गया। अजित मूल रूप से ग्राम मौगी , जौनपुर के रहने वाले है। अजीत को युवा कांग्रेस ब्लाक नैनबाग अध्यक्ष बनाये जाने पर युवा कांग्रेस जौनपुर में खुशी की लहर है।
युवा कांग्रेस ब्लाक नैनबाग अध्यक्ष जाने पर अजीत रावत ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जोशी का धन्यवाद् किया और कहा की में अपने पद की प्रति निष्ठां रखूँगा और पार्टी को आगे बढ़ाने की लिए काम करूँगा।
वही जिला पंचायत सदस्य अमेन्द्र बिस्ट ने श्री अजीत रावत को बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष कपिल जोशी का धन्यवाद किया