Last Updated : Jun 14, 2020 Views : 136
देवी कोल, कांडी, जौनपुर
मुख्य सार : नागेंद्र सिंह राणा
बैठक में सर्वसम्मति से अगले महीने वृक्षारोपण कार्य करवाने के लिए सहमति बनी है
आज बैठक में पिछले आय-व्यय का विवरण दिया|
मंदिर संपत्ति को किसी तरह की क्षति कोई व्यक्ति/समूह पहुंचाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ क्षेत्रवासी वह समिति कानूनी कार्यवाही करेगी।
टीन सैट हेतू भूमि श्री जोत सिंह रावत कांडी मल्ली ने भूमि दान दी हैं।
इसके लिए सुभाष तोमर आर्मी मेलगढ ने दस हजार रुपए दान देने की घोषणा की है।
श्री भरत सिंह रावत कांडी तल्ली ने दस बैग सिमेट देने की घोषणा की है।
श्री जगमोहन सिंह कांडी मल्ली ने 6बैग सिमेट की घोषणा की है।
कांडी तल्ली के समस्त ग्राम वासियों ने टिन शैट निर्माण में लोहा सामग्री देवीकोल तक ढोने की घोषणा की है।
अथाजुला और सिलवाड जौनपुर के लोगो के अनूठी पहल, बिना किसे सरकारी सहायता के अपने आप ही चले है माँ देवीकोल को पर्यटन के रूप में विकसित करने लिए। इन ग्रामीणों ने पिछले 3-4 साल से यहाँ वृक्षारोपण कार्य करवा रहे ही काफी पेड़ लग भी चुके है और आगे भी इनलोगो का प्रयाश यही है |
आज रविवार को देवी कोल पर्यटन मेला एवं वन संरक्षण विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र से सम्मानित जनप्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधि, प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, क्षेत्र के सम्मानित लोग, समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष श्री जोत सिंह रावत के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। आज बैठक में काफी बड़ी संख्या में क्षेत्तवासी उपस्थित हुए।
आज बैठक में पिछले आय-व्यय का विवरण दिया।और देवीकोल के विकास को लेकर काफी विस्तार से चर्चा हुई। सड़क, पानी, बिजली जो मूल आवश्यकता है।ये सभी कार्य महत्वपूर्ण है।इस संदर्भ में हमारे समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि माननीय मुख्यमंत्री , शासन,प्रशासन से मिलकर इन योजनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया है कि मंदिर संपत्ति को किसी तरह की क्षति कोई व्यक्ति/समूह पहुंचाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ क्षेत्रवासी वह समिति कानूनी कार्यवाही करेगी।
बैठक में देवीकोल में अतिरिक्त निर्माण कार्य हेतु अतिरिक्त धन की आवश्यकता है इसके लिए हमारे क्षेत्र पंचायत सदस्य बेल,जयद्वार अपनी क्षेत्र पंचायत निधि से एक-एक निधि देंगे।ग्राम पंचायत कांडी ,सड़ब,सुरांशू के प्रधान भी अपनी ग्राम पंचायत से धनराशि उपलब्ध करेंगे।
टीन सैट हेतू भूमि श्री जोत सिंह रावत कांडी मल्ली ने भूमि दान दी हैं।
इसके लिए सुभाष तोमर आर्मी मेलगढ ने दस हजार रुपए दान देने की घोषणा की है।
श्री भरत सिंह रावत कांडी तल्ली ने दस बैग सिमेट देने की घोषणा की है।
श्री जगमोहन सिंह कांडी मल्ली ने 6बैग सिमेट की घोषणा की है।
कांडी तल्ली के समस्त ग्राम वासियों ने टिन शैट निर्माण में लोहा सामग्री देवीकोल तक ढोने की घोषणा की है।
बैठक में अगले महीने होने वाले मेले के लेकर चर्चा हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है की अभी जो महामारी चल रही है इसके चलते मेला स्थगित किया जाता है परंतु जुलाई के पहले हफ्ते में स्थिति कैसी रहती है इस पर निर्भर है। मेले के दिन पूजा पाठ हवन आदि कार्य विधिवत् रूप से किए जाएंगे। इस अवसर पर नागेंद्र सिंह रावत, नागेंद्र सिंह राणा, जयपाल राणा, कमल रावत इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे |
1 Response to देवी कोल पर्यटन मेला एवं वन संरक्षण विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई