Last Updated : Aug 22, 2020 Views : 191
चिंताजनक : उत्तराखंड के जौनपुर के नैनबाग क्षेत्र में लगता है, जैसे कोरोना एक मज़ाक है। जिसप्रकार से आज सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिल रहे है, वो सही में चिंताजनक है। पहले तस्वीर बिरोड से आई जहा पर लोग श्री महासू देवता की डोली के साथ लोग बिना सोशल डिस्टैन्सिंग वह बिना मास्क के घूम रहे थे। येअच्छी बात है की हमें अपनी परम्पराओ की ध्यान भी रखना है पर यह टाइम सबसे वैसा नही की आप इतने भीड़ जुटाए। एक तरफ जहा सरकार और हमारे कोरोना के योद्धा दिन रात एक करके अपनी सेवाएं दे रहे है वही पर इस प्रकार की लापरवाई होना बेहद ही गंभीर है।
दूसरी तस्वीर कोड़ी-पंतवाडी में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ से, ये कोई यैसा टाइम है जब इस प्रकार की आयोजन किये जाय। उधर जब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है यैसे में इन लोगो को की क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने की चिंता जायदा हो रही है। अगर इस भीड़ में कोई कोरोना पॉजिटिव निकल गया तो वो कितने लोगो तक फैलेगा इसका कुछ अंदाजा नही लगाया जा सकता। हमें इसबारे में थोड़ा सोचने की जरुरत है। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना सभी का कादायित्व बनता है