Last Updated : Aug 05, 2020 Views : 110
मसूरी :
आज मसूरी में 501 दियों से “जय श्रीराम” जलाकर एवं आतिशबाजी कर जनता ने राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का जश्न मनाया, जिसकी शुरूआत मसूरी भाजपा मंड़ल अध्यक्ष मोहन पेटवाल वह महामंत्री कुशाल राणा जी ने दीप जलाकर की, इस अवसर पर अनेक रामभक्त और कार्यकर्ताओं ने भी दीप जलाए |
इस अवसर पर भाजपा मंड़ल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा की आज 500 वर्षों के संघर्ष एवं काले इतिहास के बाद राम मंदिर निर्माण की नींव आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने रखी, हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जो आज ये दिन देख रहे हैं, वास्तव में आज लग रहा है कि रामराज्य फिर लौट आया है |
आप सभी को राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रभु श्री राम हमें अपना आशीर्वाद दें, हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करें! प्रभु श्रीराम करोड़ों लोगों की हम सभी की आस्था के प्रतीक हैं, वास्तव में श्री राम हैं तो हम हैं | इस अवसर पर भाजपा मंड़ल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,महामंत्री कुशाल राणा, अरविन्द सेमवाल, सुमित भंडारी, राजेश गुप्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।