Last Updated : Jul 13, 2020 Views : 108
देहरादून :
सीबीएससी 12वीं के परिणाम हुए जारी, दून रीजन में 83.22 फीसदी रहा रिजल्ट ,
लड़किया इस बार फिर अब्बल रही
सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में देवज्योति चक्रवृति और सागर गर्ग ने पूरे प्रदेश में टॉप किया। उत्तराखंड के टॉप 10 विद्यार्थी मेसे 100 से अधिक छात्राये है। 83.22 प्रतिशत परिणाम रहा इस साल देहरादून रीजन का।
सीबीएसई की ओर से दोपहर करीब 12 बजे परिणाम जारी किया गया। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल देहरादून रीजन का परिणाम काफी ऊपर गया है। पिछले साल रीजन का रिजल्ट 73.57 था, वहीं इस साल यह 83.22 प्रतिशत रहा।
पिछले साल जहां टॉप-10 में केवल 28 छात्र-छात्राएं थीं, वहीं इस साल यह संख्या 101 है। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने रिजल्ट में सुधार होने पर सभी स्कूलों, छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।
लड़किया इस बार फिर अब्बल रही
सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि इस बार फिर छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। उन्होंने बताया कि देहरादून रीजन में जहां छात्रों का पास प्रतिशत 80.48 रहा, वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 87.02 रहा है।