Last Updated : Jul 06, 2020 Views : 85
देहरादून :
आज देहरादून में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “जल जीवन मिशन योजना” के अंतर्गत 2024 तक हर घर को नल से शुद्ध जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखण्ड में निर्धारित समयावधि में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अभी तक पानी के कनेक्शन का शुल्क 2350 रूपये लिया जाता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की कि जल जीवन मिशन में मात्र 1 रूपये में कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति के घर में भी नल से शुद्ध पानी की आपूर्ति हो सके।