Last Updated : Jul 14, 2020 Views : 54
देहरादून :-
आज देहरादून के पल्टन बाजार में हाईपी फुटवियर के नाम से शोरूप है वहा पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन हडकंप मच गया। जैसे ही सूचना मिली जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंंची जिसको देखते ही शोरूप में काम करने वाले कर्मचारी भाग गए। पुलिस उनकी तलासी में जुट गई। अब उसके कॉन्टेक्ट्स का पता चलाया जा रहा है।
पल्टन बाजार देहरादून का मैन बाज़ार है यहाँ पर अमूमन काफी भीड़ देखने को मिलती है। यहाँ पर लगभग पुरे देहरादून और बहार से लोग सामान खरीदने आते है इसलिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता जायदा बढ़ गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है। लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के आदेश दे रहे हैं।