Last Updated : Sep 12, 2020 Views : 116
देहरादून :
प्रदेश में रिकॉर्ड 1115 कोरोना मरीज मिलने से 30 हजार के पार संक्रमित,14 की मौत
देहरादून रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ को कोरोना होने के पुष्टि हुई है। ये बात उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे शेयर की और कहा “आज मैंने बुखार होने के कारण कोरोना का टेस्ट कनिष्क हॉस्पिटल में करवाया रिपोर्ट पोसिटिव आयी है । लक्षण होने के कारण मैंने स्वयं को अभी घर पे ही प्रथक कर लिया है । मैं अपने स्वास्थ का ध्यान रख रहा हूँ । जो भी मेरे संपर्क मैं आये हो कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरी ईश्वर से यही प्राथना है कि सभी स्वस्थ रहे और अपने कार्य मे व्यस्त रहे ”
उत्तराखंड में कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है, पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 30336 हो गया है |