Last Updated : Aug 04, 2020 Views : 200
थत्यूड़ :
आज थत्यूड़ में नैनबाग क्षेत्र को अटल आदर्श अंग्रजी विद्यालय से बंचित रखने पर वहा की जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओ में रोष है। इसी उपलक्ष में आज थत्यूड़ के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिन का धरना प्रदर्शन कर, प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे बाजी की और मांग की नैनबाग क्षेत्र में भी एक अटल आदर्श अंग्रजी विद्यालय होना चाहिए।
नैनबाग क्षेत्र के लोगो का कहना है की यहाँ पर आधा दर्ज़न से ज्यादा राजकीय इंटर कालेज और एक दर्ज़न से ज्यादा हाई स्कूल है। इसलिए इस क्षेत्र में भी अटल आदर्श अंग्रजी विद्यालय खोला जाना चाहिए।
जैसा की उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड में अंग्रेजी माध्यम के दो अटल आदर्श विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया था। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए इन विद्यालयो को खोलने का निर्णय उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लिया था। इस अवसर पर प्रधान संघंठन के अध्यक्ष सूंदर सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रदीप कवि(बिट्टू) ,जोत सिंह रावत, सुरेश सजवाण इत्यादि लोग मौजूद थे।