Last Updated : Jul 17, 2020 Views : 85
धनोल्टी व सत्यों (सकलाना) :
आज धनोल्टी,सत्यो ,सकलाना ,में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री राजेश नौटियाल जी के साथ कोराना योद्धा को सम्मानित किया। कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए इन लोगो को सम्मानित किया गया इसमें धनोल्टी व नैनबाग तहसील के एसडीएम श्री रविन्द्र जुवांठा के साथ ही तहसील कर्मियों,पुलिसकर्मियों व सत्यों में डॉ मयंक रॉय व पूरे अस्पताल स्टाफ व सेविकाओं आशा कार्यकत्रियों व पुलिस कर्मि शामिल रहे।
इस अवसर पर श्री राजेश नौटियाल ने कहा है की वास्तव में सच्चे योद्धा यही लोग हैं, जो इस महामारी में अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है। हमारे लिए अपनी परवाह किये बिना दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए है। तो हम लोगो को इनका सम्मान करना चाहिए।
और इस अवसर पर आशुतोष कोठरी (पूर्व जिलापंचायत सदस्य) भी मौजूद थे और उन्होंने कहा की जिस तरह से हमारे ये कोरोना योद्धा दिन रात जनहित में लगे हुए है उनकी जितनी भी प्रसाशंसा की जाय वो काम है। इसलिए हमें इनलोगो का सामान करना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्त्ता और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।