Last Updated : Jun 29, 2020 Views : 118
मसूरी : दीपक पंवार :
डॉक्टर सुनील पंवार होंगे एमपीजी कॉलेज मसूरी के नए प्राचार्य
डॉ० सुनील पंवार होंगे डॉ0 एस पी जोशी जी के जगह नए प्राचार्य होंगे। भूतपूर्व प्राचार्य डॉ0 एस पी जोशी जी का कार्यकाल काफी सहरानीय रहा है। इस अवसर पर श्री पंवार ने कहा है में कॉलेज की उन्नति और उत्थान एवं उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा अग्रसर रहा हु और अपना पूर्ण सहयोग एवं योगदान इसके प्रगति में दूंगा।
साथ ही साथ आज डॉ0 सुनील पँवार जी को मसूरी प्राचार्य पद पर नियुक्त होने पर मैं आदरणीय महोदया को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देना चाहूंगा आशा करता हूं आप भी हमारी उम्मीदों पर खरा उतर हमारे कॉलेज की उन्नति और उत्थान एवं उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा अग्रसर रहकर अपना पूर्ण सहयोग एवं योगदान देंगे।