Last Updated : Jul 22, 2020 Views : 86
उत्तरकाशी :-
फर्जी सूचनाओं/विज्ञापनों से सावधान रहें |
क्त विज्ञापन/सूचना के सम्बन्ध में कोई कॉल या मैसेज प्राप्त होता है तो इसकी सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस को दें
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बताया गया की असमाजिक तत्वों/ठगों द्वारा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में 90 प्रतिशत अनुदान पर 02 एवं 05 कि0वा0 क्षमता के सोलर प्लांट के आवंटन हेतु उरेडा की ओर से फ़र्जीतौर पर एक योजना प्रकाशित की गयी है जिसमें इनके द्वारा लोगों को मैसेज/कॉल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर 01.07.2020 से 31.07.2020 के मध्य आवेदन पत्र उरेडा के जनपदीय कार्यालयों में एवं पंजीकरण शुल्क की कुछ धनराशि(02 वर्षो तक प्रतिमाह) अपने बैंक खाता में जमा कराये जाने हेतु ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त संबंध में आप सभी को अवगत करना है कि इस प्रकाशित योजना में जानकारी, अनुमन्य अनुदान, उरेडा के ईमेल तथा बैंक खाता संख्या से उरेडा का कोई संबंध नहीं है। सोलर संयंत्रों के आवंटन हेतु उरेडा द्वारा ऐसी कोई योजना प्रकाशित नहीं की गयी है और न ही संचालित है, उपरोक्त वर्णित योजना पूर्णतया फ़र्जी है।
समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कृपया ऐसी फर्जी सूचनाओं/विज्ञापनों से सावधान रहें, यदि आपको उक्त विज्ञापन/सूचना के सम्बन्ध में कोई कॉल या मैसेज प्राप्त होता है तो इसकी सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस को दें, हम लगातार ऐसे ठगों/असामाजिक तत्वों पर नज़र बनाये रखे हैं।