Last Updated : Jun 22, 2020 Views : 125
मसूरी, देहरादून
मसूरी आज विधायक श्री गणेश जोशी के मौजगी में हंस फाउंडेशन की संस्थापक परम पूज्य माता श्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज द्वारा उप जिला चिकित्सालय मसूरी के लिए एक एम्बुलेंस भेंट की गयी।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी ने कहा की स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता से लेते हुए उप जिला चिकित्सालय मसूरी में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है। जल्द ही आपरेशन थियेटर से सम्बन्धित उपकरण भी अस्पताल में उपलब्ध कराये जाऐगें।
श्री गणेश जोशी मसूरी की स्वस्थ्य सेवा को बेहतर करने की लिए हमेसा तत्पर रहते है।
आज माननीय विधायक गणेश जोशी जी ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी के लिए एक एम्बुलेंस भेंट की जिसकी चाभी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल जी ने CMO को सौंपी|
इस अवसर पर मसूरी भाजपा अध्यक्ष श्री मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशालसिंह राणा, अरविन्द सेमवाल, राजेश गुप्ता, कमल थपलियाल, मुकेश धनाई और बदल प्रकाश मौजूद थे |