Last Updated : Jul 15, 2020 Views : 83
देहरादून:
देहरादून के इन्दिरा कालोनी चुक्खूवाला में भारी बारिश के कारण एक मकान पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण चार लोगों की मृत्यु हो गयी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात राजधानी के इंद्राकॉलोनी में एक घर पर पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। यह हादसा तेज बारिश के चलते हुआ है। हादसे के बाद मौके पर आईजी अभिनव कुमार, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, डीएम आशीष श्रीवास्तव, एसपी सिटी श्वेता चौबे, कोतवाल एसएस नेगी समेत पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद रही।
उत्तराखंड में काफी दिन से अधिक बारिश हो रही है जिसके कारण प्रदेश के पहाड़ी इलाको में ५० से अधिक सड़के बंद हो गए है जिनको खोलने का काम जारी है। लोनिवि के एचओडी हरिओम शर्मा ने बताया कि सड़कों को खोलने के काम में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी राजमार्ग, स्टेट हाईवे और जिला मार्गों को खोल दिया गया है। लेकिन कुछ लिंक मार्ग खुलने अभी बाकी है।