Last Updated : Jul 17, 2020 Views : 94
विकासनगर :-न्यूज़ सूत्रों के हवाले से :
आज विकास नगर के डाकपत्थर में पंजाब नेशनल बैंक के पास नाले मे एक नवजात शिशु (बालिका) मिली। आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे तो उन्होंने नाले से बचे की रोने के आवाज सुनाई दे देखा तो नाले में एक नवजात रो रहा था और ऊपर बैठा एक कुत्ता उसकी रखवाली कर रहा था । बच्ची स्वस्थ है इस घटना से पुरे इलाके में सन सनी फ़ैल गई। इस घटना ने मानवता को झकझोर दिया और माँ बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया, भला कोई माँ यैसा कैसे कर सकती है, चाहे कैसे भी मज़बूरी रही होगी।
लोगो का कहना है की लगभग 5 बजे इस नवजात को यहाँ फेंक के चला गया। कितने बेरहम माँ होगी वो जिसने इतना घिनोना काम किया होगा। माँ की ममता को तार तार कर दिया परंतु नाले के ऊपर बैठे एक कुत्ते ने उसकी रक्षा कर के मानवता को झकझोर दिया ।