उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय का नाम “वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय” देहरादून होगा।
होम स्टे, ग्रोथ सेंटर, अनुदान प्रक्रिया में संशोधन किया गया, बैंक से लोन न लेने पर भी अनुदान देने की अनुमति दी गयी। एक कमरे पर 60 हजार और पहले से निर्मित संरचना पर 25 हजार का अनुदान दिया जायेगा।
हरिद्वार में भूपतवाला मेला भूमि यात्रि पड़ाव यानी कुंभ कैम्प भूमि पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की अनुमति।
माजरी ग्रांट में AICTE ट्रेनिंग एवं लर्निंग एकेडमी के लिये दो एकड़ की भूमि दी जाएगी।