Last Updated : Aug 29, 2020 Views : 135
मेरे दो दो छात्रों को अर्जुन और मेरेको द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने पर गर्व है-जसपाल राणा
देहरादून: भारतीय शूटिंग दिग्गज जसपाल राणा, जिन्हें आखिरकार द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पिछले साल के विवाद के बाद, आज उनको राष्ट्पति द्वारा इस सम्मान से नवाजा गया। ये उत्तराखंड के लिए गर्व के बात है,
बुधवार को उन्होंने कहा कि उन्हें अपने दो छात्रों- मनु भाकर और सौरभ चौधरी- को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त होने पर गर्व है। “इससे बड़ा क्षण और क्या हो सकता है। यह पुरस्कार मेरे या किसी व्यक्ति का नहीं है, बल्कि यह पूरी टीम का है, जिसने मेरे, महासंघ और मेरे छात्रों के साथ काम किया है,- जसपाल राणा
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को पिछले साल द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा नामित किया गया था, लेकिन उन्हें जूरी द्वारा नहीं माना गया था जिसने काफी हलचल पैदा की थी।
उधर द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने के बाद उन्होंने सभी का धन्यवाद् किया। उनको ये सम्मान मिलने से उत्तराखडं और उनको गृह क्षेत्र में जश्न का माहौल है।