Last Updated : Jul 22, 2020 Views : 52
बड़कोट :-
आज बड़कोट में श्री तीर्थपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री सोहन सिंह सैनी,उपजिलाधिकारी बड़कोट व श्री अनुज, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट द्वारा बड़कोट कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा बड़कोट कन्टेनमेंट क्षेत्र के अन्तर्गत सभी कवारेन्टाइन सेन्टरों का बारिकी से निरीक्षण किया गया,वहाँ पर सभी तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जैसा की विगत दिनों में बड़कोट क्षेत्र मे कोरोना के पॉजेटिव केश आने से जिला प्रशासन द्वारा इसे कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
यहाँ पर शाशन प्रशाशन अस्तर पर काफी ध्यान दिया जा रहा है जिससे की कोरोना फ़ैल न पायें। यहाँ पर सामाजिक दुरी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस सब बातो को ध्यान में रखते हुए आज ये सयुक्त निरक्षण किया गया |
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बड़कोट व प्रभारी निरीक्षक बड़कोट मौजूद रहे।