Last Updated : Aug 19, 2020 Views : 291
उत्तराखंड के लिए गौरव का पल : जसपाल राणा का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए सेलेक्ट !
राणा को पिछले साल द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा नामित किया गया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे काफी खलबली मच गई।
पिछले साल नजरअंदाज कर दिया गया था, सोमवार को जसपाल राणा की शूटिंग के दौरान खेल मंत्रालय की चयन समिति द्वारा इस साल के द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए सुझाए गए 13 कोचों में उनका नाम मिला।
राणा को पिछले साल द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा नामित किया गया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे काफी खलबली मच गई। भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा द्वारा अनुभवी कोच को चुनने के लिए चयन पैनल की आलोचना करने के बाद यह एक बड़े विवाद में बदल गया।
पैनल में खेल मंत्रालय से भी प्रतिनिधित्व था, जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव (खेल विकास) एलएस सिंह और लक्ष्य ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के सीईओ राजेश राजगोपालन शामिल थे।
जसपाल राणा :
जसपाल राणा का जन्म 28 जून 1976 को उनके मूल गांव चिलामू, टिहरी गढ़वाल में हुआ। वर्ष 1995 में इटली के मिलान शहर में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में आठ गोल्ड जीतकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया था। उस समय भारत के किसी भी निशानेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उसके बाद उन्होंने बहुत सारे पदक जीते |
25 Responses to जसपाल राणा को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार