Last Updated : Aug 25, 2020 Views : 201
मुसरी :
मुसरी से बड़ी खबर, मसूरी जिला उपचिकित्सालय लंढौर में एक स्टाफ को कोरोना होने की खबर से हॉस्पिटल में हड़कम मच गया। संक्रमित स्टाफ को देहरादून भेजा गया। अस्पताल के चिकित्सक डा. प्रदीप राणा ने बताया की संक्रमित स्टाफ पिछले दिनों छुट्टी पे देहरादून थी, जैसे ही उसने आज ड्यूटी जॉइन की तो खांसी जुकाम होने पर उसने कोरोना टेस्ट करवाया जो की पॉजिटिव आया। उसके बाद उसको देहरादून भेज दिया गया है। श्री राणा ने बताया है की संक्रमित स्टाफ देहरादून की रहने वाली है और वो डेली देहरादून से मसूरी आती है।
पिछले कुछ दिनों से मसूरी में कोरोना की मरोजो की संख्या लगातार बढ़ रही है जो की मसूरी की लिए अच्छी खबर नही है।
ये खबर भी पढ़े :