Last Updated : Aug 15, 2020 Views : 173
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री राजेश नौटियाल कोरोना जांच पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया के पिछले दो दिनों में कुछ शुरुवाती लक्षणों को देखते हुये मैंने अपना कोविड़ 19 जांच करवाई ,जो कि पॉजिटिव आया है। पिछले लगभग एक हफ्ते से में देहरादून ही रहा हूं।
उन्होंने उनके संपर्क में आये लोगो से अनुरोध किया है की पिछले लगभग एक सप्ताह के भीतर मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है, कि या तो वे लोग स्वयं को होम आइसोलेट कर लें या जांच करा लें।
और देहरादून में जहां वो रहते है, वहां के साथियों व स्टाफ को अलग करने हेतु बोल दिया गया है, मैने अपने परिवार को भी होम आइसोलेट कर दिया है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ, और आज ही कोविड अस्पताल में चिकित्सकों की सलाह पर भर्ती होकर उपचार करा रहा हूं। ये जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक आकउंट पर शेयर की और लिखा की मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ, कृपया फ़ोन न करें ,सबके फ़ोन उठाना संभव नहीं हैं।