Last Updated : Jul 03, 2020 Views : 53
मसूरी, by- दीपक पंवार :-
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से करीब 900 लोगों को राशन वितरित किया | इनमें से बहुत सारे होटल कर्मचारी पटरी पर बैठने वाले ठेली इत्यादि लगाने वाले लोग शामिल है। श्री जोशी ने आज मसूरी पहले केम्पटी कार पार्किंग पर करीब 400 लोगों को राशन वितरित किया इसके बाद कुलड़ी मसूरी में राशन वितरित किया गया। इस मौके पर गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मसूरी सबसे अधिक प्रभावित हुई है |क्योंकि यहां पर सब लोगों का रोजगार पर्यटन पर निर्भर करता है। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने आज राशन वितरित किया और उन्होंने माता मंगला भोले महाराज जी का धन्यवाद दिया जिनके माध्यम से यह राशन के पैकेट उपलब्ध हुई है, और उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 4000 से अधिक लोगों को राशन की किट वितरित किए जा चुके हैं।
इस मौके पर एडीएम प्रेम लाल, कोतवाल देवेंद्र असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, सपना शर्मा, अभिलाष, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।