Last Updated : Aug 19, 2020 Views : 151
देहरादून :
बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कोविड-19 के संक्रमण में शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से पथरिया पीर क्षेत्र में आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट का 50 से अधिक दुकानदारों को वितरण किया।
विधायक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं आयुष मंत्री डा0 हरक सिंह रावत का आभार प्रकट किया। विधायक जोशी ने बताया कि आयुष रक्षा काढ़ा में गिलोय, तुलसी व मुगेठी से निर्मित है और इसका प्रयोग दिन में दो बार करना सेहत के लिए सर्वोत्तम है। उन्होनें बताया कि इस किट में 300 ग्राम आयुष रक्षा काढ़ा, 30 वटी अश्वगंधा एवं 30 वटी संशमनी जैसी प्रमुख औषधियां है।
इस अवसर पर पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, अनुज रोहिला, भावना आदि उपस्थित रहे।