देहरादून 27 नवम्बर:
उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सम्पर्क के आने के कारण सेल्फ क्वारींटिन हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शुक्रवार को अपनी कोविड जाँच करवायी।
दून मेडिकल कालेज की टीम ने विधायक जोशी के आवास पर उनके सैम्पल लिए। देर शाम आयी रिपोर्ट के बाद ज्ञात हुआ कि विधायक जोशी नेगिटिव हैं। विधायक जोशी ने कहा कि यदि हम किसी भी कोविड पाजिटिव के सम्पर्क में आते हैं तो हमारा दायित्व होना चाहिए कि हम स्वयं को क्वारींटिन करें ताकि संक्रमण की गति को रोका जा सके।