Last Updated : Jul 08, 2020 Views : 63
देहरादून : मोहन खरोला :-
मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी की घोषणा के अन्र्तगत गढ़ी कैंट में नवनिर्मित ट्यूबवैल का लोकार्पण किया। 172.72 लाख की लागत से बने इस नलकूप से 1200 एलपीएम पानी मिलेगा और यह योजना आगामी 30 वर्षो तक कैंट क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायेगी।
इस अवसर पर गणेश जोशी यहाँ पर मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा है की यहाँ की पानी की समस्या काफी पुरानी थी और यहाँ के लोग पानी की समस्या से काफी परेशान थे। उन्होंने बताया जब में यहाँ पर पहली बार वोट मांगने आया था तो यहाँ की महिलाओ की एक ही मांग पानी की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अधीन मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक घोषणाऐं पूर्ण हो चुकी हैं।
श्री जोशी ने कहा कि जल ही जीवन योजना के अन्र्तगज राज्य में एक रुपये के पेयजल संयोजन किया जाऐगा और 2024 तक प्रत्येक घर को इस योजना के अधीन जोड़ दिया जाऐगा और यहाँ पे जो भी भवनों के नक़्शे पास हो उसमे रेन वाटर हार्वेस्टिंग को जरूर सुनिश्चित किया जाय।
इसके आवला विलासपुर काड़ली, गंगोल पंड़ितवाड़ी एवं गल्जवाड़ी में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए पेयजल निगम द्वारा 10 करोड़ से अधिक की लागत से योजना का निर्माण कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर छावनी परिषद देहरादून की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन, जलनिगम के अधीक्षण अभियंता एससी पंत, ईई जितेन्द्र देव, ईई सुमित आनन्द, कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष राजेन्द्र कौर सौंधी, विष्णु प्रसाद, देवेन्द्र पाल सिंह, आरएस परिहार, राज्यमंत्री टीडी भूटिया सहित कैंट बोर्ड के सभासद मेघा भट्ट, कमल राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।