Last Updated : Aug 26, 2020 Views : 171
आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की वो अगले तीन दोनों तक सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे, वो यैसा इसलिए कर रहे है की पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की सम्पर्क में आने की कारण। रविवार से पुनः जनता मिलन कार्यक्रम प्रारम्भ करेंगे।
विधायक श्री गणेश जोशी ने सभी लोगो से अनुरोध किया है की, सभी लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन अपने आप भी करे वह औरो से भी करवाएँ। जैसा की सभी को विदित हो पिछले दिनों से श्री जोशी जनता की सहायता की लिए काफी सक्रिय है यैसे में ये सेल्फ क्वारंटाइन का निर्णय उन्होंने सही लिया है।
श्री गणेश जोशी COVID-19 के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए दूसरों से उचित दूरी बना कर रखना महत्वपूर्ण है। हमेशा दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।