Last Updated : Jun 19, 2020 Views : 149
मसूरी, उत्तराखंड: By Shashank Pundir :
मसूरी भा.ज.पा मण्डल द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों को तिलक मेमोरियल लाईब्रेरी मे श्रद्धांजलि दी गई एवं साथ में पिक्चर पैलेस बेरियर पर कार्यकर्ताओं के साथ चीनी समान को तोडकर विरोध जताया गया और जनता से आग्रह किया की जितना हो सके चीनी समान का बहिष्कार किया जाये क्योकि हमारे वीर शहीदो के शहादत के बदले हम पुरी तरह से चाईनीज समान का बहिष्कार करेंगे सभी चाईनीज ऐप भी अपने मोबाईल से हटा दें सभी देशवासियों से अनुरोध है.
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, गंभीर पंवार, पार्टी के कार्यकर्त्ता आदि मौजूद थे |