Last Updated : Jul 31, 2020 Views : 87
ऊपर से मालवा आने से पिकप दब गई, बाल बाल बची ड्राइवर की जान| आज सुबह-सुबह टमाटर ले जा रही पिक अप अचानक ऊपर से मलवा आने के कारण दब गई, और पिकअप पूरी क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि पिकअप ड्राइवर और मालिक राहुल तोमर सुरक्षित बाहर निकल गए। यह हादसा आज सुबह सुबह फेडुलानी से विकासनगर मंडी की ओर जा रही रोड पर हुआ । जिसमें की गाड़ी पूर्णता क्षतिग्रस्त और उसमें भरे हुए टमाटर सारे खराब हो गए जैसा कि आपको मालूम है आजकल उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है और इसके चलते यहां पर बहुत सारे रोड़े बंद हो रखी है। कुछ को यातायात के लिए खोल दिया गया है और कुछ को अभी खोलना बाकी है, पिछले काफी दिनों से उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश हो रही है जिसके कारण यहां पर यह भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।