Last Updated : Jul 30, 2020 Views : 130
मसूरी : आज मुसरी में एसडीएम मसूरी द्वारा बुलाई गई स्कूलों और अभिभावक संघ की बैठक में एसडीएम मसूरी श्री प्रेम लाल ने साफ़ किया है की, मसूरी में जितने भी स्कूल है वो खली टयूशन फीस ही और सरकार की गॉइड लाइन का पालन करे अन्यथा प्रशासन को कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी में पिछले कुछ दिनों से अभिभावक संघ लगातार स्कूलों से मांग कर रहे थे की खली टयूशन फीस ही ली जाए। जिसके लिए मुसरी के लोग कोर्ट तक गए। हाईकोर्ट ने पहले ही इसमें अपना निर्णय दे रखा है इसके बाद राज्य सरकार ने भी साफ़ किया था स्कूल टयूशन फीस लें। सरकार ने सभी स्कूलों को गॉइड लाइन जारी की थी।
जैसे की मालूम हो बहुत सारे स्कूलों में ऑनलाइन के नाम से व्हाट्सएप पर ही होमवर्क भेज के पढ़ाया जा रहा है, जो कि ऑनलाइन पढ़ाई के अंतर्गत नहीं आता है यैसे में उनका फीस मांगना गलत है। जो स्कूल ऑनलाइन क्लास करवा रहे उनके द्वारा अभिभावकों परस्मार्टफोन का एक अतिरिक्त बोझ पड़ गया है, क्योंकि मसूरी एक टूरिस्ट प्लेस है तो यहां पर सारा रोजगार टूरिस्ट के ऊपर चलता है। यहां पर टूरिस्ट ना आने के कारण सारा रोजगार ठप्प पड़ा हुवा है, जिसके कारण अभिभावक स्कूल फीस देने में असमर्थ है। बहुत सारे अभिभावकों का कहना है कि बहुत सारे स्कूलों ने मार्च में ही एडवांस फीस ले ली गई थी तो उनका कहना है कि उसी में से ही ट्यूशन फीस ले ली जाए और जो अन्य फीस है वो न ली जाए।
इस मौके पर अभिभावक संघ के संरक्षक जगजीत कुकरेजा, सचिव गरिमा मलिक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रतिनिधि मौजूद रहे।