Last Updated : Jul 09, 2020 Views : 92
मसूरी: by:- Deepak Panwar :-
आज मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी इकाई द्वारा 72वें स्थापना दिवस के अवसर शहर के विभिन्न गैर राजनीतिक दलों एवं सेवाकर्मियों को कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य पडियार ने बताया की विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद का काम शिक्षा और समाज सेवा का है। विद्यार्थी परिषद समय समय पर अनेक सामाजिक कार्यकर्म किये जाते है।
श्री पडियार ने बताया की मसूरी के कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रो में अपना अमूल्य योगदान की लिए उसको प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर आशीष जोशी पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ मसूरी, अमित पंवार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, प्रीति बिष्ट पूर्व सह सचिव, अभिषेक थलवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दून विश्व विद्यालय, मून कला, उमेद कुर्माइं, आशीष पुंडीर, कुणाल, रश्मि, व नगर ईकाई अध्यक्ष आशीष आदि मौजूद रहे।