Last Updated : Jul 05, 2020 Views : 94
देहरादून :
आज देहरादून में रंवाई, जौनपुर और जौनसार-बावर संघर्ष समिति की आज दूसरी बैठक श्री कमलेश्वर मंदिर ,निकट बल्लीवाला चौक ,जी.एम.एस.रोड़ में आहूत हुई, इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे । बैठक में दो अति महत्वपूर्ण विषयों चर्चा हुई जिसको लेकर बैठक में मौजूद लोगो ने अपने सुझाव दिए और इस संघर्ष को आगे बढ़ाने की बात कही ।
बैठक में चर्चा के महत्वपूर्ण विषय —
1 – यमुनाघाटी में रेल मार्ग बनाने के सम्बंध में ।
2 – यमुनाघाटी में ऑल वैदर रोड़ बनाने के सम्बंध में ।
इससे पहले जौनसार-बाबर संघर्ष समिति की पिछली बैठक 23 जून 2020 को देहरादून में हुई थी — जिसमे समिति ने संघर्ष किस बैनर के तले होना है – इसके लिए एक नाम तय करने और मांगो का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया था, जिसकी आज रिपोर्ट पेश हुई है।
आज की इस बैठक का तय किये गए बिंदु निम्नवत है, जिनपर सभी लोग एकमत हुए है —
1 – संघर्ष समिति का नाम “यमुनाघाटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा” रखा गया है ।
2 – ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा प्रस्तुत ड्राफ़्ट को सर्वसहमति से पारित किया गया है — साथ ही इसमें चार और नए बिन्दुओ को शामिल कर उसे अंतिम रूप आगामी दो दिन में दिया जायेगा ।
3 – क्षेत्र के विकास के लिए बना मोर्चा आगामी सप्ताह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना मोर्चे के उदेश्य (किस परिस्थितियों के चलते बना मोर्चा) – आंदोलन और जागरुकता कार्यकर्म, संकल्प यात्रा की तिथियों को घोषित करेगा ।
इसमें क्षेत्र में विकास को लेकर अब तक जो उपेक्षा हुई है उसे अब ओर आगे बर्दास्त नहीं की जाएगा — क्यूंकि अब क्षेत्रवासी जाग चूका है – और जल्द ही अपनी जागरूकता के प्रमाण दिखाने लग जाएगा ।
अपने हक़ के लिए – क्षेत्र के विकास के लिए सभी को इस बैनर के साथ जोड़ने का काम करे । क्यूंकि अभी तक किसी ने नहीं पूछा कौन जिम्मेदार है इस उपेक्षा के लिए । लेकिन आज की पीढ़ी पूछ रही है की आखिर कब हमे वो विकास मिलेगा – जिसके हम हकदार है ।
संघर्ष लम्बा होगा — कठिन भी होगा — लेकिन हम सभी को झुकना नहीं है —-आगे मंजिल तक बढ़ते रहना है ।
बैठक में श्री प्रदीप कवि ( बिट्टू कवि ) जी , श्री राजेश नौटियाल जी , श्री सिया सिंह चौहान जी, श्री विजेंद्र सिंह रावत जी, श्री मंजुल रावत जी , श्री जोत सिंह रावत जी, श्री प्रेम पंचोली जी, श्री अभय कैंतुरा जी , श्री विनोद कवि (बॉबी कवि ) जी , श्री गंभीर सिंह चौहान जी , श्री विश्वा विजय सिंह जी , श्री विनोद डोभाल जी , श्री राजेंद्र सेमवाल जी , श्री दर्शन डोभाल जी मौजूद रहे ।