Last Updated : Aug 23, 2020 Views : 134
आज शाम की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में 495 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है | पिछले एक महीने से ये आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके साथ अब प्रदेश भर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15124 तक जा पहुँचा है वही 10480 संक्रमित मरीज स्वास्थ हो कर घर जा चुके हैं जबकि 200 कोरोना संक्रमित मरीजो कि मृत्यु हो चुकी है
विवरण
अल्मोड़ा 04
बागेश्वर 06
चमोली 09
चंपावत 04
देहरादून 66
हरिद्वार 106
नैनीताल 14
पोड़ी गढ़वाल 18
पिथौरागढ़ 03
रुद्रप्रयाग 10
टिहरी गढ़वाल 06
उधम सिंह नगर 249
राज्य में अभी तक कुल दो लाख 81 हजार से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। हालांकि इस सप्ताह पिछले सप्ताह के मुकाबले कुछ कम टेस्ट हुए हैं। जिसका प्रमुख कारण इस सप्ताह हल्द्वानी के साथ ही दून मेडिकल कॉलेज की लैब में संक्रमण फैलना एक प्रमुख कारण रहा है।