Last Updated : Jul 21, 2020 Views : 54
देहरादून :- हेमलता ठाकुर
आज मंगलवार को देहरादून के सहस्त्रधारा में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया | इस अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि आज तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र 22000 परिवारों को राशन वितरित किये जा चुके हैं। उन्होनें बताया कि लाकडाउन के कारण कई परिवारों के मुख्या बेरोजगार हो गये हैं और ऐसे में उनकी हरसम्भव मदद करना हमारी जिम्मेदारी है।
विधायक जोशी ने सहस्त्रधारा में 100 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया। उन्होनें कहा कि इस वक्त कोविड-19 के सम्पूर्ण विश्व में परेशानी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान के बाद हमारे देश में जनसहयोग से इस वैश्विक महामारी से लड़ा जा रहा है और इसे हराने का काम भी देश की जनता द्वारा किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बुरे दिन जल्दी समाप्त हो जाऐगें और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, पूर्व प्रधान समीर प्रधान, सुन्दर सिंह पयाल, कृपाल जवाड़ी, अरविन्द तोपवाल आदि उपस्थित रहे।जौसारी वीडियो नॉन stop गाने