Last Updated : Jul 18, 2020 Views : 62
जौनपुर ब्लॉक, थत्यूड़ :-
जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में आज सुबह 8:00 बजे बाजार में कृष्णा पैलेस होटल के सामने जो मार्केट में उस समय अफ़रातफ़री मच गई, सामान की एक दुकान पर ऊपर से एक भारी पत्थर दुकान की छत को तोड़ते हुए नीचे सड़क पर आ गिरा दूकान की साथ दो मोटरसाइकिल अपाचे और एक एवेंजर खड़ी थी दोनों क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा कि दुकान स्वामी कमल नयन भट्ट को काफी चोटे आई है, और उनको थत्यूड़ प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद देहरदून की लिए रेफेर कर दिया गया है।
थत्यूड़ मंडल के भाजपा अध्यक्ष श्री हीरामणि गौड़ ने बताया की आज सुबह -सुबह ये हादसा हुवा, गनीमत रही की उस समय दूकान में दुकान स्वामी कमल नयन भट्ट अलावा कोई नही था इसलिए बढ़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने सरकार से पीड़ितों को मुवाजा देने की मांग की।
इस अवसर पर महावीर रांगड़ अध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकाश निगम ने घायल दुकान स्वामी कमल नयन भट्ट का हाल चाल जाना और उन्होंने भी सरकार से पीड़ितों को मुवाजा देने की मांग की। श्री महावीर ने बताया कि दूकान की साथ साथ दो दो मोटरसाइकिल भी काफी छतिग्रस्त हो गई है