Last Updated : Jul 05, 2020 Views : 83
मसूरी : दीपक पंवार :-
मसूरी में कल रात अतिवृष्टि (भारी वर्षा) से मेसोनिक लॉज बस अड्डे (पिक्चर पैलेस के समीप) के पास गिरा वृक्ष, और कई वाहन हुए क्षतिग्रस्तहो गए। गनीमत रही की बड़ा नुकसान होने से बच गया। मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास भी एक पेड़ गिर गया जिससे वह खड़े वहां बाल बाल बच गए।
अगर कोरोना के कारण टेक्ससी इत्यादि बंद है नही तो इन गाड़ियों में इनके ड्राइवर सोते हुए मिलते है, गनीमत रही इनमे कोई सोया हुवा नी था।
देर रात्रि पुलिस व फायर वाले मौके पर सूचना मिलने पर पहुंचे व उसके बाद वन विभाग वाले भी मौके पर पहुंचे। व रात को ही पेड़ काट कर रास्ता साफ किया व मध्यरात्रि दो बजे रोड खोल दिया गया।
भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि उन्होंने वन विभाग सहित अन्य विभाग को फोन किया व खुद मौके पर रहे व रात को ही लोक निर्माण विभाग से जेसीबी मंगवाकर रोड खुलवाया वहीं विधायक गणेश जोशी को भी सूचना दी गई उन्होंने भी विभागीय अधिकारियों को सूचना दी।
देवी गोदियाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिह रावत व महामंत्री सुंदर सिंह पंवार ने आशंका जताई है के पेड़ के जड़ में केमिकल डाला जा रहा था जिससे उसके जड़े कमजोर हो गई, मौके पर पहुचे एसडीएम प्रेम लाल ने कहा कि जिनका नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी ताकि आपदा मद से मदद मिल सके वहीं उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पेड़ की जड़ का सेंपल लेकर जांच करने को कहा |