Last Updated : Jun 15, 2020 Views : 116
देवीकॉल:
उत्तराखंड में जैसे-जैसे कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं लोगों में आस्था भी उतनी बढ़ती जा रही है लोग अपने देवी-देवताओं के शरण में है। आज उसी क्रम में ग्राम सभा सड़ब के ग्राम वासियो आज देवीकॉल मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और माता रानी से सुख समृद्धि की मंगल कामना की। आज सुबह सभी ग्रामवासी पूजा सामग्री के साथ माता रानी के दरबार में हाजरी देने पहुंचे और यहां पहुंच कर सभी ग्राम वासियों ने माता रानी के दर्शन वह पूजा अर्चना की और माता रानी से विनती की की पूरी दुनिया को कोरोना की महामारी से मुक्त किया जाए।
माँ भद्रकाली की किरपा इस छेत्र पर हमेसा बनी रहती है और माँ भद्रकाली प्रति हजारो लोगो की आस्था जुडी हुई है। जब भी कभी इस छेत्र पर कोई विपत्ति या महामारी आती है तो उससे माँ आसानी से दूर कर देती है | इस अवसर पर ग्राम वासियों ने अपना पारंपरिक नृत्य किया इस अवसर पर पुरी ग्राम सभा मौजूद रही |