Last Updated : Aug 20, 2020 Views : 125
महिला आयोग ने एसएसपी देहरादून को पत्र लिखकर भाजपा विधायक महेश नेगी पर आरोप लगाने वाली महिला की रिपोर्ट की विश्तृत जानकारी देने को कहा है। महिला आयोग ने इस्पष्ट किया है की जो पत्र उन्होंने एसएसपी को लिखा है | उसमे महिला द्वारा शिकायत का ब्योरा दिया गया है। आयोग ने कहा कि महिला ने पत्र में कहा है कि उसकी जान को खतरा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
आयोग के मुताबिक महिला ने यह भी कहा है कि पुलिस उसकी शिकायत को दर्ज नहीं कर रही है। आयोग ने इसे गंभीर मानते हुए एसएसपी को वह शिकायती पत्र भी भेजा है। साथ ही महिला की सुरक्षा और महिला के पत्र पर की गई कार्रवाई पर 29 अगस्त तक रिपोर्ट तलब की है।
महिला आयोग की सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया कि महिला ने काउंसलिंग की मांग की है। इसके लिए आयोग की अध्यक्ष समय तय कर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगी। काउंसलिंग में विधायक समेत इस पूरे प्रकरण से जुड़े पक्षों को भी काउंसलिंग में बुलाने पर विचार किया जाएगा।