Last Updated : Jun 21, 2020 Views : 120
मसूरी, उत्तराखड :
आज योगा डे की अवसर पर मसूरी के लोगो ने काफी उत्साह के साथ योग किया, और प्रधान मंत्री के आह्वान पर अपने घरो से योग किया। इस बार कोरोना महामारी के कारण सभी सार्वजनिक कार्यकर्म प्रतिबधित है तो इस लिए सभी ने अपने घरो में रहकर योग किया।
इस अवसर पर मसूरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन पेटवाल ने बताया के योग से हमारा शरीर रोग मुक्त रहता है, तो इस लिए रोज योग करे और स्वस्थ रहे। उनके आह्वान पर मसूरी के सभी कार्यकर्ताओ ने योग ने जहा पर भी थी इस योगा डे पर योग किया। और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच इस बार के “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” में योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, गंभीर पंवार, पार्टी के कार्यकर्त्ता आदि ने योग किया |